PUC Certificate : अगर आपके पास भी गाड़ी है और आपको इससे संबंधित नियम भी पता होंगे। आजकल लोग ड्राइविंग तो करते हैं लेकिन उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में कोई बात पता नहीं होती। यहां तक कि ट्रैफिक रूल से आपकी सेफ्टी और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं।
अगर आपकी गाड़ी सड़क पर खड़ी है तो भी इस पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया जा सकता है। सबसे बड़ी बात है कि आपके पास PUC सर्टिफिकेट होना चाहिए वरना आपकी सड़क पर खड़ी गाड़ी पर भी जुर्माना लग सकता है। हालांकि अब PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको डबल चार्ज देना पड़ेगा जबकि PUC सर्टिफिकेट अगर आपके पास नहीं है तो इसके लिए आपको भारी-भरकम जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
PUC Certificate का खर्च होगा दुगुना
आप दिल्ली में रहते हैं और अपनी गाड़ी का PUC Certificate बनाना चाहते हैं तो अब इस पर डबल भुगतान आपको करना पड़ेगा। हाल ही में पता चला है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा अब PUC सर्टिफिकेट बनवाने पर आपसे ज्यादा शुल्क माँगा जायेगा।
आपको बता दें कि आपकी कार पेट्रोल, डीजल, CNG से चलने वाली पर्सनल बाइक हो या कमर्शियल कार सभी के लिए PUC Certificate बनवाना जरूरी होता है। राजधानी दिल्ली में PUC Certificate नहीं होने पर आपसे जुर्माने के तौर पर 10,000 रुपये लिए जा सकते है।
PUC का पूरा मतलब
PUC का मतलब होता है पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल। यानी कि आपकी बाइक या कार इतना पोलूशन नहीं कर रही है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो। यह आपके कार या बाइक की पॉल्यूशन करने की क्षमता को दर्शाता है।
यह जरूरी दस्तावेज होता है और अगर यह गाड़ी चलाते समय आपके पास नहीं है तो आप मुश्किल में पड़ सकते है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस आपका 10,000 रुपये का चालान काट सकती है। इसके अलावा यह दस्तावेज 1 साल के लिए वैलिड माना जाता है इसके बाद आपको दोबारा PUC Certificate बनवाना पड़ता है।
ऑनलाइन बनवाएं PUC
- अगर आप ऑनलाइन PUC Certificate बनवाना चाहते है तो आपको ट्रांसपोर्ट वेबसाइट के वाहन पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां पर आपको PUC Certificate का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने व्हीकल का चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरना होगा।
- इसके आगे जाने के बाद आपको PUC Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने पर आपके सामने स्क्रीन पर PUC Certificate बना हुआ आ जायेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है या इसका प्रिंट निकाल सकते है।