Saturday, July 27, 2024
Knowledge

TTE Voting System 24 घंटे Train में रहने पर कैसे TTE देता है वोट – ट्रैन की भीतर होती है सुविधा ?

TTE Voting System  गर्मी के मौसम में आम चुनाव सर पर आ गए है, और देश का पूरा माहौल गर्म किया हुआ है। हर मतदाता को वोट देने के लिए अपने मतदाता केंद्र में जाना होता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि रेल के कर्मचारी या TTE मतदान के दिन भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं आखिर वो ये काम कैसे करते हैं ?

अब सवाल ये उठता है कि आखिर उनको छुट्टी नहीं मिलती या फिर वो कहीं भी वोट डाल सकते हैं? आज हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे। रेलवे में काम करने वाले कर्मचारी ज़रा अलग तरीके से वोट देते हैं। इन लोगों के लिए पोस्टल बैले का इस्तेमाल किया जाता है। इन पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल 1980 के दशक में होता था। आपको बता दें इनका इस्तेमाल तब किया जाता था जब ज्यादा आधुनिक तकनीक नहीं हुआ करती थी।

इन लोगों को सर्विस वोटर्स या ऐब्सेंटी वोटर्स कहा जाता है। ये वे लोग हैं जो अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर होने के कारण चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पाते इसलिए, ये पहले से ही अपने मतदान अधिकार का उपयोग करते हैं। वे डाक द्वारा बैलेट पेपर लेते है, इसको वो भरकर और सील करके चुनाव आयोग को वापस भेजते हैं। इस प्रक्रिया से ये सुनिश्चित हो जाता है कि उनका वोट गिना जाए और वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें।