Friday, July 26, 2024
Knowledge

जमीन खरीदने वालों के लिए वरदान है ये वेबसाइट, एक क्लिक में निकल जाएगा पूरा कुंडली….

Land Purchse : आज के समय हर चीज में धांधली होना आम बात हो गई है। वहीं जमीन खरीद बिक्री में तो फ्रॉड होना चरम पर है। ऐसे में जमीन खरीद ने से पहले कई चीजों के बारे में जान लेना जरूरी है। दरअसल, कई बार जमीन खरीदने में लोग ठगी का शिकार हो जाते है।

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमे जमीन किसी और के नाम से कोई ओर बेच देता है। इस स्तिथि में खरीदार के लाखो रूपये दाव पर लगे होते हैं। लेकिन इसके लिए आप एक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वेबसाइट (Land Purchase Website) से जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

कौन सी है यह वेबसाइट

इस काम के लिए आपको biharhumi.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अपने राज्य का नाम टाइप करना होगा। यह वेबसाइट कई विकल्पों के साथ आती है जिसमें जमीन के बारे में जानना भी एक विकल्प है। यहां अगर आपको जमीन से जुड़ी जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरने का विकल्प मिलता है। रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही उस जमीन की सारी जानकारी आपके सामने आ जाती है। इस जानकारी में कोई मिलावट नहीं है क्योंकि ये एक सरकारी वेबसाइट है।

आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर सपनों में जमीन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां आती हैं, वह जमीन किसके नाम पर है, वह जमीन कब खरीदी गई, उस जमीन का क्षेत्रफल क्या है और उस जमीन से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी भी मिल सकती है। यहां भी देखा जा सकता है। अगर आप कोई जमीन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाकर जमीन से जुड़ी हर जानकारी जांच लें और फिर उस जमीन की डील फाइनल करें।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।