Thursday, July 25, 2024
Knowledge

New Rule from 1st June 2024: पहली जून से बदल जाएंगे कई नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भारी असर

जैसा की हम जानते हैं की मई का महीना अब खत्म होने को है और बस अब कुछ ही दिन के भीतर आपको जून का महीना देखने को मिलेगा। साल के हर महीने की पहली तारीख को कई फाइनेंसियल(वित्तीय) नियमों में बदलाव होता है। जून के महीने में भी काम से जुड़े पैसों के नियम बदल जाते हैं। oil marketing कंपनियां भी हर महीने की पहली तारीख को LPG Cylinder की कीमत को अपडेट करती ही रहती है। यहाँ तक की मई के महीने में भी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल सिलेंडर की कीमत के भीतर कटौती की थी। अब जल्द ही 1 जून 2024 को घरेलू सिलेंडर के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम अपडेट किये जाएंगे।

RBI द्वारा जारी Bank Holiday List के मुताबिक़ जून में अब पुरे 10 दिन बैंक बंद होने वाले हैं। इन छुट्टियों में रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार की छुट्टी भी मौजूद है। आपको बता दें की जून में इस वक्त संक्रांति और ईद-उल-अधा जैसी छुट्टिया शामिल हैं। बैंक जाने से पहले आप हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें।

1 जून से ट्रैफिक के नियम पूरी तरह से बदल जाएंगे इसके बाद से अगले महीने ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम लागू होंगे। अगर कोई व्यक्ति इन नियम के भीतर उल्लंघन करेगा तो उसे बहुत भारी जुर्माना भरना होगा। नए नियम के मुताबिक़ यदि कोई भी व्यक्ति बहुत तेज स्पीड में वाहन दौड़ाता है तो उसको 1000 रुपये – 2000 रुपये तक जुर्माना देना होगा। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने के लिए आपको 500 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। इसके अलावा यदि गाड़ीचालक बिना हेलमेट या फिर सीटबेल्ट के बिना गाड़ी चलाएगा तो उसको 100 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

Adhar Card update : UIDAI ने Aadhaar Card को फ्री अपडेट करने की तारीख को अब 14 जून कर दिया है। अब हर कोई आधार कार्ड को आसानी से अपडेट कर सकता है। इतना ही नहीं बल्कि अब ऑफलाइन अपडेट करने पर आपको अपने पास 50 रूपए भी रखने होंगे जिसके चलते यह कार्य पूरा हो सके। गाड़ी चलाने पर माइनर को 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा : भारत में गाड़ी चलाने के लिए कम से कम उम्र 18 साल रखी गई है। यदि कोई माइनर यानी 18 साल से कम उम्र वाले सभी नाबालिग जो गाड़ी चलाता है, तो उसको मोटा चालान देना होगा। यदि कोई माइनर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसको 25,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।