आखिर Keyboard के F और J बटन के नीचे क्यों होती हैं ये छोटी लाइनें, आज जान लीजिए….

Why J and F Small Lines on Keyboard : लोग अपने ऑफिस के दफ्तर या फिर गेमिंग के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. अब जो लोग कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कीबोर्ड के बारे में जरूर पता होगा. लेकिन कीबोर्ड में दिए गए बटन का अलग-अलग मतलब होता है और उनकी कुछ खूबियां होती हैं.

अब जैसे कि कीबोर्ड में F और J बटन काफी खास होता है. क्योंकि इसके नीचे एक छोटी सी लाइन दिए होती है क्या आपने कभी गौर किया या सोचा कि आखिर इस लाइन का क्या मतलब होता है? अगर नहीं तो आईए जानते हैं.

दरअसल, कंप्यूटर सिस्टम में कीबोर्ड इनपुट और कमान के लिए काम में लिया जाता है. इस कीबोर्ड को खास तरह से डिजाइन किया गया है ताकि लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके. इतना ही नहीं लोग अपने काम को तेजी से तेजी और कम समय में कर सके.

क्या है मतलब ?

कीबोर्ड में एफ और के बटन के नीचे एक हल्का सा बम्प दिया जाता है. क्योंकि टाइप करने वाले शख्स को बिना कीबोर्ड को देख बाय और बाएं हाथ की पोजीशन में रखे रहने के लिए काफी मदद मिलता है. आपको यह बम सामान्य लगता होगा लेकिन उभर टाइपिंग स्पीड और सटीकता के लिए इसे बेहतर माना जाता है कि बोर्ड में बीच वाली लाइन को Home Row Key के पोजीशन के नाम से जाना जाता है. इसीलिए दाएं हाथ को हमेशा F और J Keys को हमेशा Keys पर रखते हैं तो आपको आसानी से एक्सेस में काफी आसानी होती है.