क्या आप जानते है देश में Bank के खिलाफ भ्रष्टाचार की सबसे अधिक है शिकायतें..

डेस्क : देशभर में इस साल अक्टूबर माह तक भ्रष्टाचार की सबसे अधिक 20,067 शिकायतें बैंकों के खिलाफ मिली हैं। इनमें से कुल 1,477 अभी लंबित हैं। केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की 6ठी रिपोर्ट यह खुलासा हुआ है।

सभी तरह की शिकायतों की अगर बात करें तो इसमें भी बैंकिंग प्रभाग ही सबसे ऊपर रहा है। इसके खिलाफ कुल शिकायतों की कुल संख्या 1,60,121 रही है, जिनमें से 12,263 लंबित हैं। केंद्र सरकार के सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवांस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम्स (CPGRMS) के अनुसार, बीते अक्टूबर माह तक 19 मंत्रालय ऐसे रहे हैं जिनके पास 1 हजार से अधिक शिकायतें लंबित हैं।

आयकर विभाग के पास सबसे अधिक कुल 8,295 शिकायतें और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित कुल 7,081 शिकायतें लंबित हैं। अक्टूबर माह तक देशभर से मिलीं कुल 75,971 शिकायतें अभी लंबित हैं।

निपटारे के समय में हो सुधार : एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबित शिकायतों की संख्या घटी है। अक्टूबर माह तक लंबित मामले 75,971 हैं, जबकि पिछले महीने इनकी कुल संख्या 84,029 थी। वहीं, 35 मंत्रालयों ने शिकायतों के निपटारे के औसत समय को भी कम किया है। शिकायतों के निपटारे में अक्टूबर माह में औसतन 34 दिन लगे।