Friday, July 26, 2024
Knowledge

Indian Army Uniform : 7 तरह की यूनिफॉर्म में नजर आती है आर्मी, जानें- क्या हैं इनका मतलब

Indian Army Uniform : देश में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग बड़ी खुशी और उत्साह के साथ इस पर्व को मना रहे हैं. लेकिन देश की रक्षा कर रहे सीमा पर जवानों का सबसे बड़ा रोल है कि आज हम इस आजादी के साथ घूम रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेवा में सेवा दे रहे जवानों की वर्दी सात रंग की होती है और उन 7 रंगों की वर्दी का असल मायने क्या है? अगर नहीं तो लिए आज जानते हैं.

ये है असल मायने

सर्विस यूनिफॉर्म:- भारतीय सेना का पहला ड्रेस कोड सर्विस यूनिफार्म (Service Uniform) के अंतर्गत आता है यह औपचारिक अवसरों, परेड और आधिकारिक कार्य के लिए पहना जाता है.

कॉम्बेट यूनिफॉर्म:- कॉम्बेट यूनिफॉर्म (Combat Uniform) एक खास तरह का यूनिफॉर्म होता है. जिसे फील्ड प्रैक्टिस और कॉम्बेट ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के जवान पहनते हैं.

सेरेमोनियल यूनिफॉर्म:- Ceremonial Uniform ड्रेस कोड को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस की परेड और औपचारिक कार्यक्रम के लिए पहना जाता है.

मेस ड्रेस :- इस यूनिफार्म को फॉर्मल इवनिंग ड्रेस के नाम से जाना जाता है. जिसे डिनर और रिसेप्शन के दौरान सोल्जर पहनते हैं.

जंगल यूनिफॉर्म:- जंगल यूनिफॉर्म यह यूनिफॉर्म खास तौर पर जंगल में सेवा दे रहे सैनिकों के लिए दिया जाता है.

विंटर यूनिफॉर्म:- विंटर न्यू यूनिफॉर्म सर्दी के महीने में सोल्जर को दिया जाता है. इस यूनिफार्म में एक मोटा ऊनी स्वेटर, जैकेट और पैंट के साथ एक टोपी भी दिया जाता है.

पीटी ड्रेस:- पीटी ड्रेस को फिटनेस और ट्रेनिंग, एक्सरसाइज के लिए सोल्जर को दिया जाता है. जिसमें सोल्जर फिजिकल ट्रेनिंग भी देते हैं और इस फिजिकल ट्रेनिंग यूनिफॉर्म के नाम से भी जाना जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।