Railway Recruitment : 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में निकली भर्ती, जानें- कितनी मिलेगी Salary….

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे ने कुल 11 से 4 पदों पर भर्ती निकाला है। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आवेदन 2 जून से किया जा रहा है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 तक है। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से समझने की कोशिश करें।

इन पदों के लिए वेकेंसी

पूर्वोत्तर रेलवे अप्रेंटिसशिप पदों के लिए भर्ती में यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर – 411, सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट – 63, ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट – 35, यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर – 151, डीजल शेड/इज्जतनगर – 60, कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर – 64, कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं – 155 पदें और डीजल शेड गोण्डा के लिए 90 पद और 75 पद शामिल है।

इस प्रकार करें आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट पर जाने के बाद यहां मांगे गए खुद से जुड़े सभी उड़न को भर दें। इसके बाद प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड नोट करना है।

अब सभी कागजात (Doccuments) को जमा करने होंगे।

अब इन प्रक्रियाओं के बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करें।

अब इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिशन पेज पर जाना होगा।

जान लें ये जरूरी बातें

अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो दोनों मैट्रिकुलेशन और आईटीआई पास आवेदकों को बराबर मौका दिया जाना है। इसके अलावा आवेदक एक साथ में कई यूनिट को चुन सकता है।