ये है 134Km चलने वाली दमदार Electric Cycle, जानें- कीमत और फीचर्स….

Cyrusher Nitro Electric Cycle : आजकल प्रदूषण और पेट्रोल, डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण अधिकतर कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और बाइक लांच कर रही हैं। अब यूरोपीय संघ में Cyrusher Nitro ने इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है।

जबकि, इससे पहले भी यूरोपीय संघ के कई इलाकों में इस बाइक को लॉन्च किया जा चुका है। आपको बता दें इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 960Wh की बैटरी और 1000W का बाफैंग मोटर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज में आप 134 किमी तक चला सकते है।

Cyrusher Nitro की कीमत और उपलब्धता

अगर, Cyrusher Nitro बाइक की भारतीय मुद्रा में बात की जाये तो इसकी कीमत 4,07,055 रूपये है। ये इलेक्ट्रिक बाइक जर्मनी और फ़्रांस में पहले से ही लॉन्च की जा चुकी है। लेकिन अब तक अमेरिका में इस बाइक की उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा Cyrusher Nitro की ग्लोबल उपलब्धता के बारे में भी कोई बयान नहीं दिया जा सकता है।

Cyrusher Nitro की पावर और स्पेसिफिकेशन

हाल ही में लॉन्च हुई Cyrusher Nitro ई-बाइक में आपको 1.5kwh की पॉवर और 160Nm टॉर्क जनरेट करने वाली शानदर बाफैंग M620 मोटर दी गई है। यहाँ तक कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 134 किलोमीटर की रेंज देती है।

वहीं, इसमें आपको 960Wh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इस बाइक में आने वाली मिड ड्राइव मोटर नाइट्रो ग्रेवीटी को कम करती है, जिससे ये अधिक स्टेबल रहती है। ये 7 घंटे में फुल चार्ज होने पर 800 साइकिल तक काम कर सकती है।

इसमें आपको बाफैंग DP-C270 डिस्प्ले राइडर को स्पीड, असिस्टेंट लेवल और बैटरी बैकअप जैसी जानकारी मिलती है। इस बाइक में आपको शिमैनो एम6000 लॉन्ग आर्म रियर स्पीड डिरेलियर और एक 250-लुमेन एलईडी हेडलाइट भी मिलेगी। इस बाइक में 34 किलो वजन है और ये 200 किलो तक लोड ले सकती है।