महादेव का अनोखा भक्त! 501 सुई लगाकर सुल्तानगंज से पैदल चला देवघर….

Sawan 2023: सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ के भक्त तरह-तरह के कष्टकारी कारनामों को अंजाम देकर जलाभिषेक करने देवघर जाते हैं. सुल्तानगंज से देवघर जाने के रास्ते में बाबा के भक्तों की कतार लगी रहती है. कोई लम्बी यात्रा को पैदल पुरा कर रहा है.

तो कोई बिना कुछ खाए-पीए बाबा के दर्शन के लिए लंबी दूरी तय कर रहा है. बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार में एक ऐसा ही भक्त बिहार के मुंगेर जिला के असरगंज पथ पर देखा गया जो अपने शरीर में जगह-जगह सूई से त्रिशूल बना लिया है.

कर्ज से मुक्ति पर बाबा के दर्शन का हुआ मन

दरअसल बिहार के कैमूर जिला के कुदरा गांव के रहने वाले संतोष शर्मा कोरोना काल कर्ज की महामारी से जूझ रहे थे. कर्ज से मुक्ति के बाद संतोष शर्मा को बाबा बैजनाथ के दर्शन करने की इच्छा हुई जिसके बाद वह अपने शरीर में 501 सुई लगाकर बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं. संतोष शर्मा मंगलवार को अपने घर से शरीर में सुई लगाकर सुल्तानगंज पहुंचे और वहां से जल भरकर बैजनाथ जा रहे हैं. 24 घंटे के बाद भी उनके शरीर से एक भी सुई नहीं गिरी है.

बाबा की शक्ति से सुई का कोई असर नहीं

संतोष शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि शरीर में सुई लगाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. संतोष शर्मा भक्ति के साथ अपने पेट के लिए बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए जा रहा है. संतोष शर्मा “खेसरिया लोहार” के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जिसमें डांस के दौरान सोश की बोतल को सर पर फोड़ना, गर्म सरिया को जीभ पर रखना, जैसी कलाकृति को दिखाते रहते हैं.