IRCTC में बिना परीक्षा नौकरी; मिलेगी ₹30,000 तक की सैलरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई…

सुमन सौरब
2 Min Read

IRCTC Recruitment 2025 : देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. हालांकि, केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा बेरोजगारी को दूर करने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किये जा रहे है. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की जमकर तैयारी कर रहे है और वैकेंसी के इंतजार में है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है….

दरअसल, IRCTC ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट irctc.com पर जाकर 4 मार्च 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, IRCTC ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के कुल 6 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल पदों में General के लिए 2, OBC के लिए 3 और SC कैटेगरी के लिए 1 पद आरक्षित किए गए हैं….

अगर योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में B.Sc की डिग्री होनी चाहिए. पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय पाककला संस्थानों से BBA/MBA करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. उम्र की सीमा में OBC कैटेगरी को 3 वर्ष और SC व ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं PWD को 10 साल की छूट दी गई है….

अगर चयन प्रक्रिया और सैलरी की बात करें तो आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट को मंथली ₹30,000 सैलरी मिलेगी. सैलरी के अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे. इंटरव्यू में पास अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और इसमें सफल होने के बाद नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी….

अधिक जानकारी के लिए यहां नोटिफिकेशन को देखें

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।