IOCL में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी; बिहार-यूपी समेत इन 15 राज्यों में निकले फॉर्म, आवेदन शुरू..

Indian Oil Vacancy 2025: IOCL ने एक भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जानें - वैकेंसी, योग्यता और आयु-सीमा सहित पूरी डिटेल्स क्या है...

सुमन सौरब
2 Min Read

IOCL Recruitment 2025 : यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के लिए जमकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नई भर्ती की घोषणा की है. जो भी कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह 10 फरवरी 2025 से IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर फॉर्म भर सकते है. ध्यान रहे फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 3 मार्च 2025 तक ही है….

IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2025

  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • अकाउंट्स
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स

आपको बता दें कि IOCL की यह वैकेंसी Eastern Region Pipelines , Northern Region Pipelines, Southern Region Pipelines और South Eastern Region Pipelines डिवीजन के अंतर्गत 17 राज्यों में कुल 457 पदों पर भर्ती निकली हैं. अगर योग्यता की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान या विश्वविद्यालय से 12वीं पास/स्नातक की डिग्री/ संबंधित विषय से ITI डिप्लोमा आदि होनी चाहिए.

वही, इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 28 फरवरी 2025 के आधार पर होगी. अप्रेटिसशिपर के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा, जो 1 वर्ष का रहेगा. उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा….

अधिक जानकारी के लिए यहां नोटिफिकेशन को देखें

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।