Indian Army में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें-

Indian Army Recruitment 2024 : भारतीय सेना में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है. ऐसे में अगर आप भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, भारतीय सेना ने नई वैकेंसी निकाली है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल शाखा के तहत SSC के जरिए अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल 8 पदों पर बहाली की जाएगी.

अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ LLB की डिग्री होनी चाहिए. ध्यान रहे Common Law Admission Test PG 2024 का स्कोर अनिवार्य है. उम्मीदवारों को Bar Council of India या राज्य के बार काउंसिल में वकील के रूप में पंजीकरण के लिए योग्य होना चाहिए. संबंधित डिग्री Bar Council of India द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए.

बता दे की उम्मीदवार की न्यूनतम आयु-सीमा 21 वर्ष है. जबकि, अधिकतम आयु-सीमा 27 वर्ष है. चुने गए उम्मीदवारों को चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा. प्रशिक्षण के दौरान मंथली ₹56,100 का स्टाइपेंड दिया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया किया जाएगा.

निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा

Rank Pay Level Pay Range (₹)
Lieutenant Level 10 56,100 – 1,77,500
Captain Level 10 B 61,300 – 1,93,900
Major Level 11 69,400 – 2,07,200
Lieutenant Colonel Level 12A 1,21,200 – 2,12,400
Colonel Level 13 1,30,600 – 2,15,900
Brigadier Level 13A 1,39,600 – 2,17,600
Major General Level 14 1,44,200 – 2,18,200

यहां देखें अप्लाई और नोटिफिकेशन लिंक

अप्लाई के लिए यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now