Panchayat Sachiv : कैसे बने पंचायत सचिव? जानें- योग्यता से लेकर सैलरी तक सबकुछ….

Panchayat Sachiv : देश में सरकारी नौकरी का क्रेज काफी ज्यादा है। वहीं पंचायत वेब सीरीज में सचिव जी के किरदार को प्रसिद्धि मिलने के बाद लोग इस पद के लिए काफी आकर्षित हुए हैं। लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि पंचायत सचिव कैसे बने। दरअसल यूपी में यह नौकरी यूपीएसएसएससी की परीक्षा पास करने के बाद मिलती है। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। आइए जानते हैं।

उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव के पद पर भर्तियां निकाली जाती हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जारी कर दिया है। इसके लिए केवल वही लोग आवेदन करने के पात्र हैं जो यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा पास करते हैं।

पंचायत सचिव पद के लिए योग्यता

यूपी में पंचायत सचिव बनने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग एससी/एसटी/ओबीसी आदि उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलती है। इसके बाद आपको यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा पास करनी होगी। फिर आपको मुख्य परीक्षा भी पास करनी होगी।

पंचायत सचिव का काम और सैलरी

पंचायत सचिव का काम ग्राम पंचायत को गांव में होने वाले कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने में मदद करना है। इसके अलावा विकास कार्यों पर खर्च होने वाले पैसे का लेखा-जोखा भी तैयार करना होगा और लिखित कार्य भी करना होगा। जबकि उत्तर प्रदेश में पंचायत सचिव का वेतन लेवल-2 के अनुसार 19900-63200 रुपये है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता समेत कई भत्ते भी मिलते हैं।