कैसे बनते हैं NSG Commando? और कितनी मिलती है सैलरी, जानें- पूरी डिटेल…..

NSG Commando : देश के किसी भी कोने में बेहद खास और जरुरी मुद्दे को सुलझाने के लिए एनएसजी कमांडो को बुलाया जाता है. इनका काम बेहद कड़ी सुरक्षा के साथ जनता, नेता और बड़े-बड़े मंत्री के अलावा बड़े लोगों को सुरक्षित रखना होता है. एनएसजी कमांडो का गठन 1948 में आतंकवाद के खाते में के लिए किया गया था.

ऐसे में कई युवाओं का सपना होता है कि वह एनएसजी कमांडो (NSG Commando) के रूप में सेवा दे और उनके मन में यह भी सवाल होता है कि आखिर इनकी सैलरी कितनी होती है? तो लिए आज इसी सब सवाल का जवाब हम जानते हैं.

दरअसल, एनएसजी कमांडो (NSG Commando) की वर्दी पहनने के लिए लोगों को कड़ी से कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. उन्हें जिस परिस्थितियों में रखा जाता है शायद उस परिस्थितियों में आम व्यक्ति नहीं रह सकता है और उन्हें इस परिस्थिति में रहना भी होता है. हालांकि, इतनी कड़ी ट्रेनिंग होने के कारण इन कमांडो के जान का खतरा अधिक रहता है इसीलिए उनकी सैलरी भी अधिक होती है.

इतनी है सैलरी

अगर एनएसजी कमांडो की सैलरी की बात करें तो शुरुआती दौर में इन्हें ₹56,100 से लेकर 1,77,500 रुपए महीने का दिया जाता है. वहीं इनकी सैलरी इनकी रैंक के अनुसार बढ़ती रहती है और अधिकतम इनकी सैलरी ₹200000 महीने तक होती है.