Saturday, July 27, 2024
Auto

Top 5 Electric Car : ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज में चलती हैं 465 Km..

Top 5 Electric Cars in India : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से लोग इसे खरीद नहीं पा रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं.

तो आज हम आपके लिए भारत में बिकने वाली 5 ऐसी इलेक्ट्रिक कार की सूची लेकर आए हैं जो कम कीमत में बेहद खास फीचर्स के साथ आती हैं. जिसमें MG Motors से लेकर Tata Motors की कारें शामिल हैं. आइए देखते हैं..

Tata Tiago EV

भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की Tata Tiago EV है जिसे आप केवल 8.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक के साथ जोड़ा है, जो 19.2kwh के साथ आती है वो 60.3bhp का पावर और 110nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. रेंज की बात करें तो ये 250km का बेहतर रेंज ऑफर करता है और दूसरे बैटरी की बात करें तो 24kwh से लैस है ये 74bhp का पावर और 114एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, इसके लिए आपको 12.4 लाख रुपए एक्स शोरूम खर्च करना होगा.

Tata Tigaor EV

अगला नाम भी भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की Tata Tiagor EV है जिसे आप केवल 12.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं. इसमें लगी बैटरी 74bhp का पावर और 170nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं रेंज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये 315km का बेहतर रेंज ऑफर करता है

MG Comet EV

MG Motors की MG Comet EV को कंपनी ने 7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के मार्केट में लॉन्च किया है. इसमें 17.3kwh की बैटरी दी गई है जो 42bhp का पावर और 110nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं रेंज के मामले में कंपनी दावा करती है कि ये कार 230km का बेहतर रेंज ऑफर करती है.

Citroen C3

Citroen C3 को कंपनी ने मार्केट में 11.61 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है और 29.2kwh की बैटरी भी जोड़ा है जो 76bhp का पावर और 143nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कंपनी का दावा है कि ये कार 100kmph की स्पीड से सड़कों पर दौड़ती है.

Tata Nexon EV

अगला नाम टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV का है जो 40.5kwh की बैटरी के साथ आता है और ये 143bhp का पावर और 215nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा दुसरा 123bhp का पावर और 215nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं रेंज के मामले में इसे आप 100kmph की स्पीड से दौड़ा सकते है. खैर कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज 465km की है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।