क्या आप भी ले रहे हैं Educational Loan? ध्यान रखें यह 4 बातें! झट से मिलेगा लोन…

बहुत से बच्चे एजुकेशनल लोन (Educational loan) की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। एजुकेशनल लोन लेने से पहले आपको कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए। इससे आपको लोन मिलने में आसानी होगी।

यदि आप भी एजुकेशनल लोन (Educational loan) लेने का सोच रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़नी चाहिए। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आपको एजुकेशनल लोन लेने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।एजुकेशनल लोन लेने से पहले ध्यान में रखें यह 4 बात

1. अच्छा क्रेडिट स्कोर (Creadit Score) होना जरूरी

कोई भी बैंक आपको लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर मांगेगा। क्रेडिट स्कोर किसी भी आपके अकाउंट का रिपोर्ट कार्ड जैसा है। अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लोन मिलने के चांस को बढ़ाता है। यदि आप एक छात्र हैं और एजुकेशनल लोन लेना चाहते हैं उस स्थिति में आपके माता-पिता के क्रेडिट स्कोर की जांच होगी। इसीलिए यह जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

2.लोन डिस्बर्समेंट (Loan Disbursement)

यदि आप एजुकेशनल लोन ले रहे हैं तो उस स्थिति में कुछ बैंक्स सीधे कॉलेज को पैसा भेजते हैं। मगर कुछ बैंक्स आपके अकाउंट में पैसा देती है। लोन लेने से पहले आप इन बातों को अच्छी तरीके से जान लें।

3.अभिभावकों के साथ सह-आवेदन (Co-application with Guardians)

एजुकेशनल लोन लेते समय यदि आपके माता-पिता या कोई अभिभावक आपके सह-आवेदक होते हैं। तो लोन मिलने में आसानी होती है। इससे आपको ब्याज दर में छूट के साथ-साथ लोन चुकाने की अवधि भी अधिक मिलती है।

4. ब्याज दर (Interest Rate)

लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर के बारे में भी सारी जानकारी होनी चाहिए। लोन के समय आप फिक्स्ड और फ्लोटिंग रेट में से कोई एक ऑप्शन चूज कर सकते हैं। फिक्स्ड रेट आपके लोन चुकाने के पूरी अवधि में एक ही रहेगा। इसके विपरीत फ्लोटिंग रेट बाजार के हिसाब से बदलती रहती है।