Saving Electricity Bill : मौजूदा समय में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखने लगा है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े या फिर घर में हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, ज्यादा बिजली बिल के डर से कई लोग हीटर खरीद कर भी इस्तेमाल नहीं करते है. आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को 5 ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे ठंड में हीटर का इस्तेमाल करने के बाद भी आपका पैसा बच जाएगा.
ये 5 ट्रिक बचाएंगी आपके पैसे
- पहली बात ये है कि हीटर को पूरे दिन चलाने से बचें! जब आप ROOM में हों, तभी हीटर चलाएं. और रात में सोते समय या जब आप कमरे से बाहर हों, तब हीटर बंद कर दें.
- अगर आपके घर में भी हीटर है तो उसे दीवार या किसी कोने के पास न रखें! बल्कि कमरे के बीच में रखें. क्योंकि ROOM के बीच में रखते हैं, तो गर्मी पूरे ROOM में फैलती है.
- अगर आपके घर में हीटर नहीं है और आप खरीदने वाले हैं तो आप 5-स्टार रेटिंग वाला ही हीटर खरीदें. यह हीटर कम बिजली खपत करता हैं और ज्यादा चलता हैं.
- आप जिस कमरे में हीटर लगाएं है या लगाएंगे उस कमरे के खिड़कियों-दरवाजों को सील करने के लिए आप विंडो सील या डोर ड्राफ्ट स्टॉपर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- हीटर का लगातार इस्तेमाल करने से गंदा हो जाता है उसमें धूल-मिट्टी जम जाती है. इससे हीटर की Performance पर ज्यादा असर पड़ सकता है और ज्यादा बिजली खर्च कर सकता है.