Income Tax Officer कैसे बनें? कौन-सी परीक्षा होगी, कितनी होगी सैलरी? जानें- सबकुछ…

इनकम टैक्स (Income Tax) की नौकरी सरकारी नौकरियों में काफी चर्चित और युवाओं की पसंदीदा नौकरी में से एक है. इस लोकप्रिय नौकरी को हासिल करने के लिए हजारों युवा हर साल आवेदन करते हैं. जिसकी तैयारी भी जोरों शोरों से करते हैं.

हालांकि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है. जिसे युवा करते भी हैं. तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यही बात समझेंगे कि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और सैलरी कितनी मिलती है ?

दो तरीके से बन सकते हैं इनकम टैक्स ऑफिसर

इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) बनने के लिए युवाओं को दो तरीके से पेपर देना होता है. जिसमें पहला अभ्यार्थी यूपीएससी सिविल की परीक्षा (SSC, CGL) पास करना होता है. अगर आप इनमें से कोई भी एक परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के योग्य हो जाते हैं.

लेकिन आवेदन करते समय आवेदन करता को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर योग बनने के लिए उन्हें इंडियन रेवेन्यू ऑफिसर (IRS) का ऑप्शन चुनना बेहद जरूरी होता है. इसके बाद उन्हें तीन तरह के परीक्षा जिसमें पहला प्रारंभिक परीक्षा दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू पास करना होता है.

Income Tax Officer की योग्यता

इनकम टैक्स ऑफिसर (Income tax officer) बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास आउट होना चाहिए. चाहे वह किसी भी विषय से पास आउट हो, इसके अलावा आवेदनकर्ता भारत का ही नागरिक होना चाहिए.

Income Tax Officer उम्र सीमा

SSC, CGL के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 17 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा अधिकतम 33 वर्ष हो सकती है. जबकि UPSC परीक्षा के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 35 वर्ष हो सकती हैं.

Income Tax Officer सैलरी

एक इनकम टैक्स अधिकारी की शुरुआती सैलरी 40,000 से 60,000 रुपए तक होती है. इसके अलावा उन्हें सरकार की ओर से कई तरह की सेवाएं भी दी जाती हैं, जबकि सैलरी में समय के साथ-साथ बदलाव होता रहता है.