भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) एलन मस्क की यूएस US बेस्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेसला के नए सीएफ़ओ (Chief Financial Officer) बनाए गए हैं, साथ ही वो कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (CAO) यानि अकाउंट ऑफिसर के रूप में भी कार्य करते रहेंगे।
टेसला एक ऑटो मेकर कंपनी है और कंपनी के पिछले सीएफओ जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के इस्तीफे के बाद सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है। किरखोर्न ने एलन मस्क की कंपनी के साथ पिछले 13 वर्षों तक काम किया और पिछले चार सालों में उससे काफी विस्तार तक ले जाकर उसे सफल भी बनाया और उनके पद छोड़ने के बाद वैभव अब उस पद को संभालेंगे।
कौन हैं वैभव तनेजा?
भारतीय मूल के वैभव तनेजा दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)से कॉमर्स की पढ़ाई की है और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में अकाउंटेंसी की पढ़ाई की है। कंपनी के अनुसार वो 1999 से 2016 तक भारत और अमेरिका के वॉटर हाउस कूपर में कार्ययत थे, उनके पास अकाउनिंग का 20 वर्षों का अनुभव है।
साथ ही यदि हम उनके टेसला कंपनी के सफर की बात करें तो उन्होंने मार्च 2016 में टेसला द्वारा अधिग्रहित US बेस्ड सौर पैनल डेवलपर सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में फाइनेंस और अकाउंटिंग के पद पर काम किया, इसके बाद 2017-18 के बीच असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के पद पर काम किया और 2019 से मुख्य वित्त अधिकारी (CAO) के रूप में काम कर रहे थे, जिस पर वो वर्तमान में सीएफ़ओ पद पर रहते हुए भी काम करेंगे।
ये भारत के लिए भी गौरव का पल है, क्योंकि वैभव तनेजा दुनिया के सबसे बढ़े दूसरे बिजनिसमेन एलन मस्क की कंपनी की एक बहुत बढ़ी ज़िम्मेदारी उठाने जा रहे हैं। टेस्ला के नए CFO वैभव तनेजा की नेटवर्थ करीब 52.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,31,27,59,850 रुपये है। CFO के तौर पर उन्हें टेस्ला के 104,504 यूनिट्स शेयर दिए गए हैं।