Saturday, July 27, 2024
Education

घर बैठे मुफ्त में करें IIT समेत 1000 से अधिक कोर्स, एक रुपया भी नहीं होगा खर्च, जानें- कैसे?

IIT, IIM Free Courses : आईआईटी आईआईएम के कोर्स के लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। लेकिन यदि हम आपको बताएं कि आप IIT, IIM समेत 1000 से अधिक कोर्स बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं तो क्या आपको यकीन आएगा।

जी हां…केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एजुकेशनल पोर्टल स्‍वयं (SWAYAM) से आप ऐसे कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं। इस पोर्टल पर लगभग 203 संस्थाओं की ओर से 1185 कोर्सेस ऑफर किए गए हैं। अब तक इस पोर्टल पर 3.9 करोड़ कैंडीडेट्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

कौन है नोडल एजेंसी?

आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्‍निकल एजुकेशन (AICTE), अंडरग्रेजुएट एजुकेशन के लिए कंर्सोटियम फॉर एजुकेशनल कम्‍युनिकेशन (CEC), यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन (UGC), मैनेजमेंट स्‍टडी के लिए इंडियन इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरू,स्‍कूल पास स्‍टूडेंट के लिए इग्‍नू,और टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (NITTTR) को इस पोर्टल का नोडल एजेंसी बनाया गया है।

कब हुई इस पोर्टल की शुरुआत

साल 2017 में SWAYAM पोर्टल की शुरूआत की गई थी। इस पोर्टल पर नोवी कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के हजारों कोर्सेज फ्री में उपलब्ध हैं। कोरोना महामारी के दौरान काफी संख्या में उम्मीदवारों ने यहां से फ्री कोर्सेज का लाभ उठाया। लगातार पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।