Education

अब बिहार के सरकारी स्कूल में एक्टिंग सीखेंगे बच्चे, फिल्मों में काम करने का..

बिहार के सरकारी स्कूल की शिक्षा और बेहतर हो, बच्चों के अंदर से कलाकारी बाहर निकले, साथ ही सभी बच्चे अपने मन से सरकारी स्कूल पहुंचे…इसके लिए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक बेहतरीन प्लान तैयार किया है. बता दे की अब बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में एक्टिंग का भी कोर्स होगा. इसके साथ ही स्कूलों में ही कलाकार बनने के लिए प्राइमरी स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी.

शिक्षा मंत्री का कहना है कि सरकारी स्कूल स्तर पर यदि छात्र ड्रामा-आर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो सरकार की तरफ से उनको प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें फिल्म में काम दिलाने में सहयोग किया जाएगा. बिहार के सभी सरकारी स्कूल में एक्टिंग का कोर्स क्यों हो इसको लेकर शिक्षा मंत्री का मानना है कि सरकारी स्कूलों में अब तक केवल पढ़ाई होती थी.

इसकी वजह से स्कूल में नामांकन के बाद भी कई छात्र स्कूल नहीं आते थे. कई छात्रों को संगीत-नृत्य में रुचि थी, लेकिन कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलने की वजह से उनकी ये कला सामने नहीं आती थी. इसी को देखते हुए स्कूलों में संगीत, नृत्य, पेटिंग, नाट्य सहित अन्य कला के लिए दिन निश्चित किया गया है. इससे छात्रों का स्कूलों में हाजिरी बढ़ने के साथ ही पढ़ाई में भी रुचि रहेगी, साथ ही जो छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा, ट्रेनिंग दी जाएगी.


सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button