खुशखबरी! अब बिना ATM के भी निकाल सकेंगे पैसे, RBI ने किया बड़ा ऐलान, जानिए डिटेल में..

डेस्क : RBI ने बैंक ग्राहकों के साथ हो रहे धोखाधड़ी को कम करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने सभी बैंकों को एटीएम (ATM) से बिना कार्ड (कार्डलेस) के नकदी निकासी की सुविधा शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है।

मौजूदा समय में देश के कुछ ही बैंकों द्वारा ATM के माध्यम से Card-रहित नकदी निकासी की सुविधा दिए जा रहे है। यह सुविधा भी ग्राहकों को तभी मिलती है, जबकि वे संबंधित बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। RBI के गवर्नर ने घोषणा की अब UPI का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और ATM network में कार्ड-रहित नकद निकासी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।

इसके उपयोग से लेनदेन करने में आसानी होगी। इसके साथ ही बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को भी रोकने में मदद मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि इस बारे में एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे। विकास और नियामक नीतियों पर एक वक्तव्य में कहा गया है कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग से ग्राहकों की पहचान की जाएगी जबकि, ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा।