LIC का धांसू स्कीम! 12 वर्ष से नीचे बच्चों के लिए Best Policy, हर महीने मिलेंगे पूरे 2800₹- जानिए

डेस्क : आज के बदलते इस दौड़ में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य खर्चे काफी महंगे हो गए हैं। ऐसे में पैरेंट बनने के साथ ही लोग अपने बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने लगते हैं। लोग बच्चों की पढ़ाई से जुड़े लक्ष्य के लिए ज्यादा रिस्क लेने से गुरेज करते हैं।

ऐसे में पैरेंट्स इस तरह के टार्गेट के लिए गारंटीड रिटर्न वाले इंवेस्टमेंट प्लान की तलाश करते हैं। ऐसे में LIC के “जीवन तरुण प्लान” से उनकी सर्च पूरी हो सकती है। इसकी वजह ये है कि इस फंड में छोटे-छोटे इंवेस्टमेंट से आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। LIC जीवन तरुण एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है। इस पॉलिसी में इंवेस्ट करने पर LIC प्रोटेक्शन और सेविंग दोनों तरह की सुविधाएं देती है।

बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर इस प्लान में इंवेस्ट किया जा सकता है। इस प्लान का लाभ लेने के लिए बच्चे की उम्र कम-से-कम 90 दिन होनी चाहिए। वहीं, इसके लिए अधिकतम 12 साल की आयु सीमा तय की गई है। ऐसे में अगर आपके घर में भी 12 साल से कम उम्र का कोई बच्चा है तो आप इस स्कीम में निवेश के बारे में सोच सकते हैं।

LIC Calculator के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपने 90 दिन से 1 साल से कम आयु के बच्चे के लिए हर माह करीब 2,800 रुपये (रोजाना 100 रुपये से भी कम) का इंवेस्टमेंट करता है। तो मेच्योरिटी तक बच्चे के नाम पर 15.66 लाख रुपये का फंड क्रिएट कर सकता है। यह पॉलिसी 25 साल में मेच्योर होती है। वहीं, आपको हर माह 2,800 रुपये तक का निवेश 20 साल तक करना होगा। वही, बच्चे के 25 साल के होने पर इस पॉलिसी के तहत पूरे बेनिफिट्स मिलते हैं। यह एक फ्लेक्सिबल प्लान है। मेच्योरिटी के समय इस स्कीम पर आपको डबल बोनस मिलते हैं। आप कम-से-कम 75,000 रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कोई मैक्सिम लिमिट तय नहीं है।