Home Loan : 10,000 रुपये की मासिक सैलरी में भी ले सकते है होम लोन, चुकानी होगी हर महीने इतनी EMI

Home Loan : वर्तमान समय में हर कोई यह चाहता है कि उसका खुद का एक घर हो और अपने सपनों को आशियाना बनाने के लिए वह काफी मेहनत भी करता है। लेकिन आजकल लोगों की कमाई कम होने के कारण उनका यह सपना पूरे होने में लंबा समय लग जाता है।कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी सैलरी काफी कम होती है और वह अपना सपनों का आशियाना भी नहीं खरीद पाते हैं। हमारे देश में कई सारे लोग हैं जो महीने के सिर्फ ₹10000 कमाते हैं और उनका घर बनाने का सपना सपना ही रह जाता है। लेकिन अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है।

होम लोन लेकर बनाए घर

आप अपने सपनों का घर होम लोन (Home Loan) लेकर भी बना सकते हैं, चाहे फिर आपकी सैलरी 10,000 रुपये ही क्यों ना हो? अगर आप 10,000 रुपये कमाते हैं तो आपको अधिकतम ₹6 लाख रुपये का लोन मिल सकता है और इसे चुकाने के लिए 25 साल का समय मिलता है। लेकिन बैंक आपको कुछ शर्तो के आधार पर ही होम लोन देते हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 10,000 रुपये है तो उसे 25 साल के लिए अधिकतम 5.72 लाख रुपये तक का होम लोन (Home Loan) मिल सकता है। जिसकी ब्याज दर 9.70% तक होगी। इस तरह आपको 5,000 रुपये हर महीने EMI देनी होगी।

सिबिल ज्यादा तो लोन भी ज्यादा

ऊपर जो योग्यता दी गई है वह उसे व्यक्ति के लिए है जो क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है या इसके ऊपर कोई भी बैंक का कर्ज बकाया नहीं है। इसके साथ ही उसे व्यक्ति का सिबिल स्कोर भी 700 अंक से ऊपर होना चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर 800 अंक से ज्यादा है तो होम लोन (Home Loan) की रकम बढ़कर 5.88 लाख रुपये हो जाती है और ब्याज दर भी कम हो जाती है।

60 फीसदी तक मिलेगा लोन

देश में अधिकतर बैंक व्यक्ति की कमाई का 60% हिस्सा लोन के रूप में दे सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति की सैलरी कम भी है और वह किसी बिजनेस या अन्य तरीके से भी कमाई करता है तो बैंक उस कमाई को भी शामिल करता है। इस तरह से वह व्यक्ति ज्यादा लोन के लिए योग्य हो जाता है।

इस ब्याज दर पर मिल रहा लोन

अलग-अलग बैंकों द्वारा अलग-अलग ब्याज दर पर लोगों को होम लोन दिया जा रहा है, जिसकी लिस्ट इस प्रकार है….

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 8.50 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ इंडिया : 10.15 फीसदी से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 8.35 फीसदी से शुरू
केनरा बैंक : 8.40 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा : 10.15 फीसदी से शुरू
प्राइवेट बैंक भी होम लोन देते हैं। इनकी भी शुरुआती ब्याज दर 8 फीसदी से ज्यादा होती है।