Mutual Fund Investment : अगर आप भी अपने बेहतर भविष्य के लिए कहीं निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. यहां आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां आप महज कुछ हजार रुपए Investment कर लाखों का मुनाफा पा सकते हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.
बता दे की अगर आप अपने बचे हुए पैसे को निवेश करके खूब रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) में निवेश करना है. यहां आप महज कुछ हज़ार निवेश करके बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि Mutual Fund निवेश लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
सबसे पहले म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) में एसआईपी (SIP) बनवानी है, फिर आपको मंथली ₹7,000 निवेश करना है. यह निवेश आपको 15 सालों तक करना है. इस दौरान ध्यान रखें कि आपके मंथली का SIP अमाउंट राशि मिस न हो. इस दौरान सालाना 11% का अनुमानित रिटर्न मिलता रहेगा. अगर रिटर्न आपकी उम्मीदों के अनुरूप मिलता है, तो आप 15 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय 32,12,003 रुपये इकट्ठा कर सकेंगे.
Disclaimer : Mutual Fund में निवेश किया गया राशि जोखिमों के अधीन है, इसमें निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. बिना जानकारी के निवेश करते हैं, आपको घाटे का सामना करना पड़ सकता है.