अब टेंशन फ्री में कटेगा बुढ़ापा- FD में यहां लगाएं पैसा, दोगुना मिलेगा ब्‍याज और बचेगा टैक्‍स….

Retirement Planning: आज के समय में ज्यादातर लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने बुढ़ापे के गुजर-बसर के लिए इकट्ठा करके रखने का प्लान बनाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे किसी स्कीम के तहत न्यूज़ करते हैं तो कुछ लोग कई बैंकों में फिक्स डिपाजिट के तहत निवेश कर देते हैं. लेकिन इस पर एक्सपर्ट क्या कहते हैं. उनकी राय आप जरूर जान ताकि आप अपने बुढ़ापे में कम से काम नहीं बल्कि अधिक से अधिक रिटर्न के साथ अपना पैसा वापस पा सके.

दरअसल, एक्सपर्ट राय देते हैं कि निवेशक और टैक्स के मामले में लोगों को इस सोच से बाहर आना चाहिए और उनके पास फंड में बेहतर रिटर्न कमाने के लिए सिर्फ एक ही मौका है इक्विटी जहां से रिटायरमेंट को चैन से कटने लायक फंड दिया जाता है. FD जैसे विकल्पों में जो भी रिटर्न आएगा उसे पर टैक्स काटने के बाद नेगेटिव हो जाएगा इसका रिटर्न महंगाई दर से आपके पास आता रहेगा.

बिना जोखिम शुरू करें निवेश

बता दें कि, अगर आप 5 साल पूरे कर चुके हैं और आप रिटायरमेंट के करीब है तो आप 10 साल तक टाइम ले सकते हैं और इक्विटी में 7 साल से ज्यादा तक का निवेश किया जा सकता है तो कभी आपका पैसा डूबेगा ही नहीं और आप आसानी से इक्विटी के तहत 10 साल तक के लिए 12% की ब्याज दर से रिटर्न पाने के लिए निवेश कर सकते हैं.