Saturday, July 27, 2024
Business

बस 1-2 घंटे काम करके बना सकते है लाखों का बिजनेस, मात्र ₹10,000 रुपये में करें शुरू….

Decoration business in India : आज के समय में एक सामान्य सी नौकरी करके लोग अपने घर का गुजारा नहीं कर सकता है। अगर आपको भी यही समस्या है और आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे है तो आज हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप एक महीने में ही अच्छी कमाई कर लेंगे। आप चाहे तो ये काम नौकरी करते हुए भी कर सकते है क्योंकि इसमें आपका केवल 1 से 2 घंटे का समय ही लगेगा। आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में…..

अगर आपको कोई बिजनेस शुरू करना है और आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप डेकोरेशन का काम शुरू कर सकते है। देखा जाये तो आजकल हर छोटे-मोटे फंक्शन जैसे बर्थडे से लेकर मैरिज एनिवर्सरी तक सभी जगह लोग डेकोरेशन करवाते है। ये डेकोरेशन लोग बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि लोग छोटे शहरों में भी काफी करवाते है। आजकल तो हर कोई अपने बच्चे का जन्मदिन मनाता है और हर महीने छोटे बच्चों के जन्मदिन आते रहते है। इस तरह डेकोरेशन का मार्केट काफी बड़ा है।

ऐसे शुरू करें बिजनेस

आप इसे छोटे या बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते है। अगर आप बड़े स्तर पर काम शुरू करना चाहते है तो आपको एक बड़ी टीम और ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर शुरुआत करते है तो आप केवल 10,000 रुपये से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए ऑर्डर आप एक छोटी सी शॉप डालकर या वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ले सकते है।

आप डेकोरेशन इंटरनेट पर मौजूद पोर्टफोलियो को देखकर सीख सकते है। इसके अलावा Youtube पर भी इसे आप फ्री में देखकर सीख सकते है। इस काम की शुरुआत में आपको एक कमरा डेकोरेट करने में समय लग सकता है, लेकिन बाद में आपको 1-2 घंटे ही लगेंगे। इस तरह आपको इसमें अच्छी कमाई भी हो जाएगी।

किन सामानों की पड़ेगी जरूरत

डेकोरेशन के काम के लिए आमतौर पर रंग-बिरंगे फूल, पत्ते, गुब्बारे, लाइट्स, गुलदस्ते, लेड मोटिफ लाईट, ट्री लाईट और रिबन आदि की जरूरत होती है। इन सभी चीजों को खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत भी नहीं होगी, जब तक आपको कोई बड़ा या हाई प्रोफाइल ऑर्डर ना मिले। बाजार में आर्टिफिशियल फूल, गुब्बारे और लाइट सस्ते दामों में मिल जाते हैं। आप इनमें से कई चीजों को बाद में भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।