New ₹5000 Note? मोदी सरकार के द्वारा बीते 8 साल पहले यानी नवंबर 2016 में ₹1000 और ₹500 के नोटों को पूरी तरह बंद कर दिया था. इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI की ओर से ₹500, ₹100, ₹200 और ₹2000 के नए नोट जारी किया गया था. हालांकि, मई 2023 में सरकार ने ₹2000 के नोट को बंद करने का फैसला ले लिया. इस बीच एक खबरें चर्चा में बनी हुई हैं कि जल्द ही RBI ₹5000 का नया नोट जारी कर सकता है.
बता दे की सोशल मीडिया पर ₹5000 के नोट को लेकर दावा किया जा रहा है कि नए साल 2025 में RBI इसे जारी कर सकता है. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. RBI का कहना है कि ₹5000 का कोई नोट जारी नहीं किया जा रहा है, यह पूरी तरह अफवाह है.
मालूम हो की देश में पहले भी ₹5000 और ₹10000 का नोट का चलन हो चूका है. साल 1947 में ही ये दोनों चलाए गए थे. हालांकि, बाद में इस नोट को बंद करने का फैसला लिया गया. साल 1954 यानी आजादी के 7 साल बाद इन नोटों की छपाई पूरी तरह बंद कर दी गई. फिर सरकार की ओर से ₹1000 का नया नोट जारी किया गया था.