Friday, July 26, 2024
Business

Virtual ATM : आखिर क्या होता है वर्चुअल ATM?…कैसे करेगा काम? जानिए- डिटेल…

Virtual ATM : आज देश में हर किसी व्यक्ति के पास बैंक खाता हो गया है और बैंक खाते के साथ ही होने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु यूपीआई का एक्सेस भी मिल जाता है। लेकिन इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी है। ATM Card होने के साथ ही अब लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंकों में जाकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता है। ATM Card के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे। लेकिन आज हम इससे जुड़ी एक अन्य जानकारी आपको बताने जा रहे हैं।

आज हम आपको Virtual ATM के बारे में बताने जा रहे है। वर्चुअल एटीएम एक ऐसा कांसेप्ट है जो आपके बिना कार्ड के पैसा निकालने में मदद करता है। आपको डिजिटल उपयोग के बिना वर्चुअल एटीएम की मदद से फिजिकल ATM जैसी सुविधा मिलती है। Virtual ATM लोगों को बैंकिंग, रेंज ऑफ बेनिफिट की सुविधा सुरक्षा और बिना परेशानी के साथ देता है।

आपको बता दें कि यह ATM एक लोकल शॉपकीपर्स से संचालित किया जा सकता है और बिना ATM मशीन के आप कैश पैसा निकाला जा सकता है। ग्राहकों को इसकी मदद से बैंक या ATM मशीन तक जाये बिना अपने नजदीकी शॉप या दुकान से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। Virtual ATM की ये सुविधा काफी शानदार और सुरक्षित मानी जाती है, जो कि एक OTP से भी ज्यादा सुरक्षित होती है।

आपको बता दें कि Virtual ATM काफी सुरक्षित है और ये ऑनलाइन फ्रॉड रोकने में भी मदद करता है। अब Virtual ATM ने सेटअप लागत में कटौती की, जिससे कस्टमर सर्विस चार्ज भी कम हो गया है। इसके अलावा आप Virtual ATM का इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकते है। आप इसकी मदद से कुछ स्टेप्स में ही ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।