Friday, July 26, 2024
Business

घर और गाड़ी में नींबू-मिर्ची लटकाने के पीछे क्या है वैज्ञानिक? जानकार होश उड़ जाएंगे!

Nimbu-Mirchi : हमारे देश में काफी सारी ऐसी परंपराएं हैं जिन पर हम विश्वास करते आ रहे हैं और उनके पीछे कई धार्मिक भावनाओं के साथ ही वैज्ञानिक कारण भी जुड़े हुए हैं। लेकिन इन परंपराओं के पीछे जुड़े हुए वैज्ञानिक कारणों को लेकर लोग अभी तक इतने जागरूक नहीं है।

घर, व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान, गाड़ी के बाहर नींबू-मिर्ची (Nimbu-Mirchi) लटकाना भी एक ऐसा ही चलन है, जो सदियों से चला आ रहा है। कई लोग इसे अंधविश्वास भी मानते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि नींबू मिर्ची लटकाने से नजर नहीं लगती है। नकारात्मक शक्तियाँ दूर रहती है। लेकिन इसके अलावा एक कारण ऐसा भी है जो विज्ञान से जुड़ा हुआ है।

तरक्की में ना आए बाधा

लोगों का ऐसा मानना है कि नींबू मिर्ची (Nimbu-Mirchi) लटकाने के बाद घर, व्यापार, नौकरी, बिजनेस, गाड़ी आदि को नजर नहीं लगती है। घर में धन की वर्षा होती है और तरक्की में परेशानी नहीं आती।

नींबू-मिर्ची लटकाने के लाभ

वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार भी नींबू मिर्ची (Nimbu-Mirchi) लटकाने के कई फायदे होते हैं। देखा जाए तो नींबू खट्टा पदार्थ है और मिर्ची बहुत तीखी होती है। नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो इसकी खट्टी और तीखी गंध से मक्खियां, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते है। इस तरह लोग बीमारियों से भी बचाव में रहते है।

इसलिए नहीं लगती बुरी नजर

जब कोई व्यक्ति खट्टा नींबू और तीखी मिर्ची (Nimbu-Mirchi) देखता है तो वह इनके स्वाद का अनुभव करने लगता है और उसका ध्यान भटक जाता है। इस तरह बुरी नजर से देखने वाले व्यक्ति का ध्यान उस चीज से हट जाता है। इसलिए कहते है कि नींबू-मिर्ची लगाने से नजर नहीं लगती है।

साथ ही नींबू आसपास के वातावरण में एक ताजगी का संचार करता है। नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिससे ये वातावरण को शुद्ध भी रखते हैं।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।