Business

क्या आप जानते हैं QR Code का फुल फॉर्म? आज यहां जान लीजिए

QR Code Full Form : भारत डिजिटल क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, जब आप कोई समान या फिर सब्जी के लिए मार्केट जाते है तो आप देखेंगे छोटा दुकानदार हो या फिर बड़ा दुकानदार हर कोई QR CODE लगाकर ऑनलाइन पेमेंट ले रहा है. लेकिन कभी आपने सोचा आखिर QR CODE का मतलब क्या होता है? चलिए जानते हैं. ..

दरअसल, QR CODE का मतलब “Quick Response” होता है. इसे जापानी कंपनी Denso Wave ने साल 1994 में आविष्कार किया था, बताया जाता है इसे खास तौर पर तेजी से जानकारी को स्कैन और एक्सेस करने के लिए डिजाइन किया गया था. इस कोड में ज्यादा जानकारी छोटे-छोटे कला और उजला वर्ग बॉक्स में छुपी होती है.

अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर यह काम कैसे करता है तो आपको बता दें कि QR CODE एक 2D कोड है, जो जानकारी को एक Matrix Format में स्टोर करता है. इसमें विवरण को Horizontal और Vertical दोनों तरह से सेट किया जाता है, जिससे यह बारकोड से ज्यादा डेटा स्टोर करने में सक्षम होता है. जब आप स्मार्टफोन के कैमरा से QR CODE पर फोकस करते हैं तो कैमरा में इनबिल्ट QR स्कैनर, या QR स्कैनिंग ऐप उसे डिकोड कर लेता है और तुरंत उस जानकारी तक पहुंचा देता है.

बता दे की QR CODE में URL, Text, Email, Phone Number जैसी कई तरह की जानकारी स्टोर की जा सकती है. इधर, मौजूदा समय में डिजिटल पेमेंट के लिए QR CODE का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. स्मार्टफोन के युग में QR CODE ने मानव जीवन में बड़ी सुविधा प्रदान की है. वैसे भी QR CODE की उपयोगिता आने वाले समय में और भी बढ़ने वाली है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button