Saturday, July 27, 2024
Business

Fasal Bima : क्या आप जानते है ‘फसल’ नुकसान पर मिलता है मुआवजा, ऐसे करें आवेदन…

Fasal Bima Yojana Benefi : बीमा कंपनियां नई स्कीम जारी करते समय लोगों को कई तरह के वादे करती है लेकिन जब लोगों पर मुसीबत आन पड़ती है तब वह पलट जाती है। ऐसा ही कुछ किसानों के साथ भी होता है जब बीमा कंपनियां फसल नुकसान होने पर उन्हें बीमा देने की बात करती है.

लेकिन, जब किसान फसल बर्बाद होने के बाद क्लेम के लिए ऑफिस के चक्कर काटते हैं तब कोई उनकी सुनवाई नहीं करता। किसानों की इसी समस्याओं को देखते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जो केवल फसल बीमा के क्लेम की समस्याओं के लिए ही बनाया गया है। अगले सप्ताह इसे लॉन्च करने की संभावना है।

एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 37 करोड़ किसानों को लाभ हो चुका है। साल 2023 में इस योजना से 3 करोड़ 12 लाख लोग जुड़ चुके है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा तो करवा लेते हैं.

लेकिन जब क्लेम लेने की बात आती है तो उन्हें कोई स्टेटस बताने वाला व्यक्ति भी नहीं रहता। कब तक उन्हें क्लेम मिला जायेगा जिस हिसाब से वे आगे की फसल की तैयारी करें। लेकिन किसानों को इस दौरान काफी समस्या उठानी पड़ती है।

लेकिन अब जल्द ही किसानों की फसल बीमा से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एक टोल फ्री नंबर 14447 जारी करेगा। इससे किसान देश के किसी भी कोने में बैठकर अपने फसल बीमा के क्लेम के स्टेटस के बारे में जान सकता है।

फिलहाल छत्तीसगढ़ में इसका पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और इसके बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार इस पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है और अगले सप्ताह तक इसे लॉन्च करने की संभावना है।

इस तरह होगा समस्या का समाधान

सबसे पहले किसानों को टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करना होगा। इसके बाद बीमा संबंधित डॉक्यूमेंट और प्राकृतिक आपदा की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको एक आईडी दी जाएगी। शिकायत दर्ज करने के बाद किसानों के पास एक एसएमएस आएगा। जब किसान को शिकायत का फॉलोअप लेना हो, कॉल करके आईडी बताना होगा, उसका स्‍टेटस मिल जाएगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।