केंद्र सरकार की सुपरहिट स्कीम! मात्र 36 रुपये के निवेश पर मिल रहा 2 लाख का लाभ, जानिए –

PMJJBY : हमारे देश में सरकार द्वारा कई तरफ की योजनायें चलाई जा रही है। इन योजनाओं के माध्यम से देश की गरीब जनता को कई तरह से फायदा पाया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही होज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको कम निवेश पर दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है।

देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। इस योजना में आपको साल में एक बार निवेश करना होगा और आपको उस समय अवधि में अगर कोई दुर्घटना होती है तो आपको इसका लाभ मिलेगा।

देखा जाए तो इस समय देश में कई सारे लोग गरीब तबके से आते हैं और उनकी आय भी काफी कम है। अगर अचानक उन पर कोई आफत आ जाती है तो वे काफी ज्यादा परेशान हो जाते है और उन्हें ऐसे समय में लोगों के सामने भीख मांगनी पडती है।

लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के अंतर्गत आपको बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2015 में की थी। आइये जानते है इस आर्टिकल में PMJJBY योजना के बारे में सब कुछ…..

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करना चाहते हैं और इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 50 वर्ष तक हो सकती है। इसके अलावा इस योजना का लाभ देने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरूरी है।

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एक साल में 436 का निवेश करना होगा। अगर इस तरह अनुमान लगाया जाए तो आपको हर महीने बस 36 रुपये की बचत करनी होगी। इस योजना के अंतर्गत आप लोगों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की प्रीमियम राशि 25 से लेकर 31 मई के बीच ऑटो डेबिट माध्यम से अपने आप कट जाती है। इस योजना की अवधि हर साल 1 जून से लेकर 31 मई तक होती है।

अगर आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में आवेदन करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।