RBI

RBI की बड़ी घोषणा- आम आदमी को होगा खूब फायदा, खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI की एक घोषणा लाखों-करोड़ों लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है. अगर आप होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. रिजर्व बैंक की एमपीसी यानि मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुक्रवार को खत्म हुई और उसका बाद हुआ उस निर्णय का एलान जिससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है.

क्या है एलान : एमपीसी की बैठक खत्म होने के बाद आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट में कटौती का एलान किया. इसका मतलब यह है कि रेपो रेट 5.5% से घटकर अब 5.25% हो गया है. रेपो रेट कम होते ही बैंकों को आरबीआई से सस्ता लोन मिलता है और बैंक वही राहत अपने ग्राहकों को देता है.इसका सीधा और साफ मतलब ये है कि आपकी EMI अब पहले से हल्की होने वाली है, चाहे वो कार लोन हो, होम लोन हो, बिजनेस लोन हो या फिर पर्सनल लोन.

लंबे समय से चल रही थी चर्चा : ब्याज दरों पर होने वाले एलानों को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन था. एक्सपर्ट्स की राय भी बिल्कुल अलग-अलग थी. एक तरफ अर्थशास्त्रियों का मानना था कि अभी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होंगे तो दूसरी ओर उद्योग जगत कह रहा था कि यह कटौती के लिए बिल्कुल सही समय है. यह कयास जीडीपी ग्रोथ और महंगाई को देखते हुए लगाए जा रहे थे लेकिन RBI ने सबको चौंकाते हुए दरें घटा दी.

क्या है रेपो रेट : वो दर है जिस पर RBI बैंको को लोन देता है. इसलिए इसका सीधा कनेक्शन इएमआई से होता है…रेपो रेट बढ़े तो लोन महंगा और रेपो रेट घटे तो लोन सस्ता.

रिवर्स रेपो रेट: वो दर है जो बैंको को तब मिलता है जब बैंक अपनी बची रकम आरबीआई में जमा करते हैं, यह उसी का ब्याज है जो आरबीआई देता है…ये रेट सीधे तौर पर आम लोगों को प्रभावित नहीं करता है.

सीआरआर : हर बैंक को अपनी कुल नगदी का एक हिस्सा आरबीआई के पास जना करना होता है, ताकि अगर ग्राहकों को अचानक कभी ज्यादा पैसों की जरुरत पड़ जाए तो बैंक के पास कैश की कमी ना हो.

रेपो रेट में कटौती होने के फैसले के बाद बैंक आने वाले कुछ दिनों में ही नई दरों की घोषणा करेगी. इससे नए ग्राहकों को फायदा होगा. हालाँकि पुराने फ्लोटिंग रेट वाले ग्राहको को भी फायदा हो सकता है. अगर आप कोई भी बड़ा खर्च प्लान कर रहे हैं तो यह बेहतरीन समय है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now