आने वाला है इन कंपनियों का IPO, पैसों का कर लें जुगाड़! घर बैठे कमाई होगी लाखों में

IPO : इतिहास समय को ‘सदी’ के रूप में देखता है और शास्त्र ‘युग’। जैसे वर्तमान में इतिहास के अनुसार 21वीं सदी है और शास्त्र की बुनावट और बनावट अभी के बदलाव को देखते हुए होता तो शायद हम लोग अर्थयुग में जी रहे होते। अर्थयुग, सीधे सपाट लहजे में अर्थ यानी कि पैसा का युग। पैसे की महत्व को देखते समझते बुझते हुए इस बात पर पक्की मुहर लगाई जा सकती है कि इस जमाने में पैसा का कितना महत्व है।

उफ्फ! हम भी न पैसे कमाने की टिप्स बताने वाले थे। बताने लगे पैसे की महत्व, जैसे जिंदगी ने आपको समझाया ही नहीं है।

अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो पढ़ डालिए यह पूरा आर्टिकल। दरअसल अगले हफ्ते पांच कंपनियों की IPO आने वाली है। सेबी ने आईपीओ लाने की मंजूरी भी दे दी है। आइए जानते है कौन है वो पांच कंपनियां जिसके IPO को खरीद कर आप पैसे कमा सकते है।

अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (Urban Enviro Waste Management Limited) इस कंपनी का आईपीओ 12 जून को खुलेगा और 14 को क्लोज़ हो जाएगा। इस कंपनी के प्रत्येक शेयर का मूल्य 100 रूपी है एवं फेस वैल्यू 10 रुपए है।

बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड (Bizotic Commercial Limited) बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ भी 12 जून को खुलेगा और 15 को बंद हो जाएगा। इस कंपनी का शेयर प्राइस 175 रुपए प्रति शेयर है।

कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड (Cosmic CRF Limited) इस कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलेगा और 16 जून को बंद होगा। इस कंपनी के प्रत्येक शेयर का दाम 314 रुपए से 330 रुपए तक है।

सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड (Sail Point (India) Limited) सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड कंपनी 15 जून को मार्केट में आईपीओ लॉन्च करेगी। 20 जून तक चलने वाली इस IPO की कीमत प्रति शेयर 100 रुपए रखा गया है।

एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड (HMA Agro Industries Limited) कंपनी अपना आईपीओ 20 जून को सार्वजनिक करेगी। कंपनी अपनी शेयर की प्राइस 555 रुपए से 585 रुपए तक रखी है।