आ गया सिंगल चार्ज में 120km तक चलने वाले Electric Bike, जानें – कीमत और फीचर्स….

One Electric Bike: कंपनी ने भारत में हाल ही में 3 नए इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन लॉन्च किए हैं जिनमें से दो इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) और एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. कंपनी के मुताबिक इन तीनों को भारत में ही तैयार किया गया है और इन्हे विदेशी बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस लेख में जानते हैं कि कंपनी ने कौन से 3 वाहनों को लॉन्च किया है.

तीसरा दुपहिया वाहन जो कंपनी ने लांच किया है वह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे XR नाम दिया गया है. कंपनी इन तीनों वाहनों को अमेरिका, साउथ एशिया और यूरोप में भी उपलब्ध करेगी. आगे की खबर में इन तीनों वाहनों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं.

One Electric Sport इलेक्ट्रिक बाइक

कंपनी द्वारा लांच की गई इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करें तो इसमें 5 किलो वाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 200Nm से अधिक का टॉर्क उत्पादित करती है. इसमें एक बैटरी भी मिलती है जिसकी क्षमता 3.65 किलो वाट है. कंपनी का इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर यह कहना है कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में Sport इलेक्ट्रिक बाइक को 7.5 सेकंड लगते हैं और इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है. रेंज की बात करें तो इसके ईको मोड में ये 110 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है.

One electric V2 इलेक्ट्रिक बाइक

कंपनी द्वारा लांच की गई दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक V2 की अधिकतम रफ्तार भी 90 किलोमीटर प्रति घंटे है और यह इलेक्ट्रिक बाइक भी ईको मोड में 110 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है. V2 इलेक्ट्रिक बाइक को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 7.5 सेकंड का समय लगता है.

One Electric XR इलेक्ट्रिक स्कूटर

One Electric कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर XR पेश किया है जिसमें 2.5 किलो वाट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 130Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. एक बार चार्ज होने पर यह 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इसकी रफ्तार की बात करें तो XR इलेक्ट्रिक स्कूट 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है.