What is Pod Taxi : अब देश के इस शहर में चलेगी “लंदन वाली Pod Taxi’, जानिए- किराया और रूट

What is Pod Taxi : यमुना अथॉरिटी एरिया में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और प्रस्तावित फिल्म सिटी के बीच देश की पहली पॉड टैक्सी चलने की शासन ने आखिरकार मंजूरी दे ही दी. आपको बता दें मंगलवार को लखनऊ में हुई बैठक में सरकार ने पॉड टैक्सी (Pod Taxi) की मंजूरी दे दी है.

आगामी दिन यानी 14 जून को सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट की एक अथॉरिटी मीटिंग होगी जिसमें एक ग्लोबल टेंडर जारी किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को बनाने का खर्चा 631 करोड रुपए है और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2026 है. इस प्रोजेक्ट का संचालन जो भी कंपनी करेगी उसके पास 35 साल का अनुबंध होगा.

Pod Taxi Route :

Noida Pod Taxi Route World’s longest pod taxi to connect Jewar Airport with Noida Film City
Noida Pod Taxi Fare Rs. 10 Per Kilometer
Noida Pod Taxi Project Cost Rs 810 crores

यमुना प्राधिकरण के CEO डॉ अरुण वीर सिंह ने इस बारे में बताया कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से लेकर फिल्म सिटी तक का रास्ता 14.6 किलोमीटर का होगा जिस पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. एयरपोर्ट के साथ-साथ हैंडीक्राफ्ट पार्क, फिल्म सिटी, MSME पार्क, टॉय पार्क, सेक्टर 29, सेक्टर 32-33 को यह कनेक्ट करेगी.

उन्होंने बताया जैसे ही एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो जाएगी उसके साथ-साथ ट्रैक पर पॉड टैक्सी दौड़नी शुरू हो जाएंगी. इस टैक्सी में कोचों की संख्या 112 होगी जिसमें 6 से 24 यात्री आराम से सफर कर सकेंगे. आपको बता दें खास बात यह है कि यह टैक्सी ड्राइवर लेस होगी.

CEO का कहना है कि क्षेत्र में पहले से बन चुके 60, 75 और 100 मीटर के बीच में यह पॉड टैक्सी चलेंगी. आपको बता दें इस टैक्सी की सुविधा लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट की तरह दुनिया के सिर्फ 4 देश दुबई, दक्षिण कोरिया और वर्जिनिया में विमान यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अब यह सुविधा नोएडा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाले यात्रियों के लिए भी मिलेगी.

Pod Taxi का किराया होगा 10 रुपए प्रति किलोमीटर

Pod Taxi का किराया किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा और यह 10 रुपए प्रति किलोमीटर होगा. इस टैक्सी में सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम होंगे और कई सारे उपकरण सुरक्षा के लिए दिए होंगे. टैक्सी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और भविष्य में यात्रियों की संख्या के हिसाब से इसकी स्पीड को कम या ज्यादा भी किया जाएगा.

रोजाना कर सकेंगे इतने यात्री सफर

यह टैक्सी फिल्म सिटी और एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगी. शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस टैक्सी की मदद से रोजाना लगभग 37 हजार लोग सफर कर सकेंगे. इसका रास्ता सेक्टरों के बीच में है जिससे यहां बन रहे टॉय पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क में आने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.

मंजूरी से पहले कराया गया विशेष अध्ययन

यमुना अथॉरिटी एरिया ने इस प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी देने से पहले इसके बारे में स्टडी की. जिन देशों में पॉड टैक्सी की सुविधा मौजूद है वहां पहले इसके बारे में एक विशेष अध्ययन किया गया और इससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में पता करके एक रिपोर्ट तैयार की गई. रिपोर्ट तैयार करने के बाद वह शासन को भेजी गई.

आपको बता दें ये सुविधा दुनिया के 18 देशों में शुरू की गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस समय सिर्फ 8 देशों में चल रही है. इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में 2011-12 का हवाला दिया और यह बताया कि लंदन में चल रही पॉड टैक्सी की सेवा फायदे में चल रही है लेकिन यह प्रोजेक्ट अबू धाबी में नुकसान में चल रहा है.

What is Pod Taxi

क्या होती है पॉड टैक्सी सर्विस? आपको बता दें पॉड टैक्सी (Pod Taxi) यातायात का एक साधन है जो उन इलाकों के लिए सही है जहां पर काफी ज्यादा भीड़भाड़ रहती हो और जमीन पर ट्रैफिक के लिए साधन के लिए जगह नहीं होती है. यूरोप के देशों में पॉड टैक्सी पसंदीदा साधन है. इस टैक्सी को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होती और 4 से 6 लोग इस टैक्सी में आराम से सफर कर सकते हैं. इसे सोलर एनर्जी की मदद से भी चलाया जा सकता है. यह टैक्सी जमीन से अधिक से अधिक 5 से 10 मीटर की ऊंचाई पर चलाई जाती है.

ये भी पढ़ें : आ गया सिंगल चार्ज में 120km तक चलने वाले Electric Bike, जानें – कीमत और फीचर्स….