Subhadra Yojana : देश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है. इसके साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सुधार के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर कई योजनाओं का संचालन किया जाता रहा है. इसी कड़ी में महिलाओं से जुड़ी एक शानदार स्कीम के बारे में बताएंगे.
दरअसल, ओडिशा सरकार ने महिलाओं को लेकर एक शानदार स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम का नाम “सुभद्रा योजना” है. आपको बता दे कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी, इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है.
जानकारी के मुताबिक, इस योजना का फायदा 21 से 60 साल तक की महिलाएं ले सकती है. और हां…इस स्कीम का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. और महिलाओं का नाम NFSA या SFSS के अंतर्गत राशन कार्ड में जुड़ा होना जरूरी है.
मालूम हो की यह 10 हजार रुपये सालाना 2 किस्तों के माध्यम से महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. अगर आप भी इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ आदि की जरूरत होगी.