Silver Price Hike: : चांदी ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार चांदी 2 लाख रुपए प्रति किलो के पार हो चुकी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन(IBJA) के अनुसार 17 दिसबंर को एक किलो चांदी की कीमत 2 लाख 750 रुपए हो गई. इससे पहले इसकी कीमत 1,91,977 रुपए थी. यानि कि चांदी की कीमत में 8,775 रुपए का उछाल आया है. मौजूदा कीमत के साथ चांदी ऑल-टाइम हाई पर है.
Silver price hike:9 महीने में दोगुनी हुई कीमत
इसी साल 2025 के 18 मार्च को चांदी पहली बार 1 लाख के पार पहुंची थी. यानि चांदी को 1 लाख प्रति किलो से 2 लाख किलो का सफर तय करने में मात्र 9 महीने का वक्त लगा. जबकि इसकी कीमत 50 हजार से 1 लाख पहुंचने में 14 साल का लंबा वक्त लगा था. चांदी की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस साल चांदी का भाव 1,14, 733 रुपए बढ़ा है. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी जो अब 2,00.750 रुपए प्रति किलो हो गई है.
सोना भी हुआ रिकार्ड तोड़ महंगा
24 कैरेट प्योरिटी वाला सोना भी आज 936 रुपए बढ़ा. अब इसकी कीमत 1,32,713 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इससे पहले ये कल यानि 16 दिसंबर को 1,31,777 रुपए था. सोने ने 15 दिसंबर,2025 को ऑल टाइम हाइ का रिकार्ड बनाया था. 15 दिसंबर को पर 10 ग्राम सोनो की कीमत 1,33,442 रुपए थी. आज यानि 17 दिसंबर, 2025 तक इस साल में सोने की कीमत 56,551 रुपए बढ़ी है. 31 दिसंबर,2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए था जो अब 1,32,713 हो गया है.
Silver price hike:क्या हैं तेजी के कारण
चांदी की रेट मे इतनी तेजी से बढ़ोतरी होने के कुछ मुख्य कारण है.
- ट्रंप का टैरिफ डर
- चांदी में बढ़ता निवेश
- इंडस्ट्रियल डिमांड
- मैन्युफैक्चरर्स की होड़
Silver price hike:क्या और बढ़ेंगी चांदी की कीमत?
विशेषज्ञों के अनुसार अभी चांदी की कीमतों में तेजी से इजाफा हो सकता है. चांदी के डिमांड में तेजी होने से यह बढ़त होना संभव है. इस साल के अंत में चांदी 2.10 लाख तक पहुंच सकती है और अगले एक साल में इसकी कीमत 2.50 लाख तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate 2026 Outlook : 2026 में 1.60 लाख पार जाएगा सोना ? ग्लोबल बैंक और WGC की चौंकाने वाली रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: भारत के मुकाबले Dubai में इतना सस्ता मिलता है सोना? जानकर आप भी दौड़कर खरीद लेंगे..


