SBI Home Loan

SBI का होम लोन आज से सस्ता- अब कम हो जाएगा मंथली EMI का बोझ; इतनी होगी बचत…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

SBI Home Loan : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी महीने रेपो रेट में कटौती की है. यह कटौती 0.25 बेसिक प्वाइंट्स की हुई है. इस कटौती से SBI ने लोन दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है जो 15 दिसंबर यानि आज से प्रभावी हो गई है. यानि की आज से आपके जेब का बोझ कुछ हल्का होने वाला है क्योंकि इस कटौती के साथ ही आपकी मंथली EMI कम हो जाएगी. पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई कम होगी और नए ग्राहकों के लिए लोन सस्ता हो जाएगा. हालांकि बैंक ने एफडी की दरें भी कम कर दी हैं.

SBI ने और भी लोन किए सस्ते

भारत के सबसे भरोसेमंद बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रमुख लेंडिंग रेट्स और कुछ टर्म डिपोजिट रेट्स में कटौती की घोषणा की है जो आज से लागू हो गई हैं. इस फैसले के बाद SBI की एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) अब घटकर 7.90 प्रतिशत हो गई है. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MLCR) भी कम किए हैं. इसमें 5 बेसिस प्वांइट्स की कमी की गई है. एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट को घटाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं MLCR को भी घटाकर 8.75 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत किया गया है. इससे SBI से मिलने वाले हर तरह के लोन सस्ते हो गए हैं.

FD में हुए ये बदलाव

इस बदलाव से फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने वालों को ज्यादातर स्टेबल रिटर्न मिलेंगे. कुछ खास स्कीम और टेन्योर में थोड़ी कटौती हो सकती है.डिपॉजिट की बात करें तो 3 करोड़ से कम की रकम के लिए ज्यादातर रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

SBI ने पहले ही अपने कुछ खास और पॉपुलर स्कीम जैसे 444 दिन की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट को 6.60% से घटाकर 6.45% कर दिया है. बुजुर्गों के लिए सभी टेन्योर में इंटरेस्ट रेट ज्यादा है. 2-2 साल के एफडी स्लैब में मामूली कटौती की गई है जिससे रेट 6.95% से 6.90% कर दिया गया है. आम जनता के लिए टेन्योर के लिए रेट को 6.45% से घटाकर 6.40% कर दिया गया है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now