Sahara India में फंसे सभी को मिलेगा अपना पैसा, यहां पढ़ें- पूरी खबर…

Sahara India Refund : यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा है, तो आपके लिए यह राहत भरी खबर है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की 28 जनवरी 2025 तक सहारा ग्रुप की को-ऑपरेटिव सोसायटीज के 11,61,077 जमाकर्ताओं को कुल 2,025.75 करोड़ रुपये वापस किए जा चुके हैं. इसके अलावा भी जिन लोगों के पैसे फंसे हैं, वह Sahara India Refund वेबसाइट के जरिए अपना पैसा वापस पा सकते हैं…..

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि यह भुगतान Sahara India Refund वेबसाइट के जरिए किया जा रहा है. इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी कर रहे हैं, आगे उन्होंने बताया की फिलहाल हर जमाकर्ता को उनके आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट में अधिकतम 50 हजार रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है. हालांकि, निवेशक 5 लाख रुपये तक वापस पाने के लिए क्लेम कर सकते हैं….

जानकारी के मुताबिक, अब वे निवेशक जिनकी 5 लाख रुपये तक की राशि सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसी है, अपने रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, 5 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए आवेदन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी…..

अगर आप भी रिफंड के लिए आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले Sahara India Refund वेबसाइट पर जाएं. अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें. अपने जमाकरण की पूरी जानकारी भरें. पैन कार्ड (अगर राशि 50 हजार से अधिक है) और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन जमा करने के बाद 45 दिनों के भीतर राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी….