Sahara India निवेशकों की आई मौज! जल्द मिलेगा आपका पैसा, जानें – पूरी बात..

डेस्क : सहारा इंडिया के इन्वेस्टर व कार्यकर्ताओं ने अपने 2 दिन के धरना प्रदर्शन को मंगलवार को शुरू किया लोकल पटवारी कार्यालय के सामने सहारा के निवेशक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं इस बार निवेशक अपनी मांग को लेकर आर पार की लड़ाई की बात कर रहे हैं अगर 2 दिन के धरने की मांग करने के बाद भी उनकी मांगे यदि सुनी नहीं जाती हैं इसके बाद वह आमरण अनशन वह राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर चक्का जाम भी करेंगे बिहार के राजनंदगांव में निवेशकों के रुपए लौटाने लोग आक्रोशित है

सहारा भुगतान पीड़ित जमा करता कार्यकर्ता अध्यक्ष राकेश सोनी इसके कोषाध्यक्ष बिंदु आचार इसके प्रवक्ता पंकज सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चिटफंड कंपनियों में जमा रुपए को वापस दिलाने की घोषणा प्रदेश के इन वेस्टर्न यूनिवर्सिटी से की है लेकिन बिहार के राजनांदगांव के ही इन्वेस्टर्स को रुपए वापस किए जा रहे हैं बाकी जिलों के निवेशकों को उनकी राशि नहीं लौटाई जा रही है राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है वहीं जिला के कलेक्टर भी इन्वेस्टर्स की राशि को वापस दिलाने के बजाय रजिस्टार दिल्ली को पत्र लिखकर राशि वापस की मांग कर रहे हैं

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के कुल 42000 निवेशकों ने लगभग ₹500000000 तक अभी वापस लेना है इन लोगों ने अपनी जमीन बेचकर यह राशि जमा करवाई थी लेकिन समय में यह राशि उनके काम ना आए और कईयों ने अपनों को खो दिया यह दर्द शासन-प्रशासन ना समझ रहा है ना इसे महसूस कर रहा है धरने पर बैठे लोगों को वहां के पार्षद महेंद्र जैन ने अपना समर्थन भी दिया है