खुशखबरी! RBI बेच रही है सबसे सस्ता Gold, जानिए- लेने का तरीका….

भारतीय रिजर्व बैंक RBI हर साल Gold Bond सोल्ड करता है. इन्ही गोल्ड बॉन्ड को हर साल RBI जहां सस्ता बेचती है वही हर साल इस पर अच्छा ब्याज भी देती है RBI 19 जून 2023 से गोल्ड बॉन्ड बेचना भी अब शुरू करेगी. अगर आप भी Online gold में निवेश करना चाहते है और ज्यादा कमाई करना चाहते है तो भारतीय रिजर्व बैंक फिर से ये मौका भी देने जा रही है,

भारतीय रिजर्व बैंक इस चालू वित्तीय वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड की पहली सीरीज की बिक्री की उम्मीद अब 19 जून से है अभी भी इसमें निवेश के लिए कुल 5 दिन का समय शेष है वही अगर गोल्ड बॉन्ड की बात की जाए तो 23 जून तक इसमें निवेश कर सकते है।

भारतीय रिजर्व बैंक के सॉवरेन Gold Bond में न्यूनतम 1 gm सोना खरीदना होता है। वहीं अधिकतम Gold खरीद की सीमा 4 Kg की होती है। HUF भी 4 kg तक सोना इस स्कीम में खरीद सकते हैं। हालांकि ट्रस्ट के नाम पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में 20 kg तक सोना खरीदा भी जा सकता है।

इस निवेश में जहां तक सॉवरेन गोल्ड बांड में इन्वेस्टमेंट की बात है इसके लिए सभी बैंक सहित stock holding, कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लीयरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वही इसे खास डाकघरों के माध्यमों से खरीदा जा सकता है वही आप अगर चाहे तो इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से भी खरीद सकते है.