Friday, July 26, 2024
Business

Qatar Rupee : कतर का ₹100 भारत में कितने रुपए के बराबर है? आज यहां जान लीजिए…

Qatar Rupee : आज के समय में अलग-अलग देश में जाकर भारतीय लोग काम करते हैं. वहीं भारी संख्या में लोग दुबई, सऊदी, मॉरीशस, अमेरिका, चीन और कतर जैसे देश में काम कर रहे हैं. कुछ लोग अभी भी काम करने के लिए जा रहे हैं तो कुछ लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं.

ऐसे में काफी लोगों के मन में यह भी सवाल उठता है कि वहां सैलरी के रूप में मिलने वाली सैलरी भारत में कितने रुपए के बराबर होगी क्योंकि भारत में रुपए चलता है इस तरह अमेरिका में डॉलर और कतर में रियल चलन में है. तो आइए आप जानते हैं की कतार में कमाया गया 100 रियाल भारत में कितने रुपए के बराबर बन जाता है?

दरअसल, जैसा कि हमने ऊपर जाना कतर में कतरी रियाल चलता है जिसे लोग QAR के नाम से भी जानते हैं. इसके अलावा इस करेंसी को अब खाड़ी क्षेत्र के कुछ पड़ोसी देश भी यूज करते हैं. क्योंकि यहां पर भी यही चलन में है. वहीं कतर इसे 100 छोटी यूनिट के रूप में अलग किया गया जिसे लोग दिरहम के नाम से जानते है, साथ ही यहां आपको 1, 5, 10, 25, 50 रुपए के सिक्के और 1, 5, 10, 50, 100 और 500 के नोट चलते हैं.

भारतीय 100 रुपए कितने के बराबर ?

वहीं, अगर आप भारत से कतर अपने साथ 2280 रुपए लेकर जाते हैं तो वहां पर उसकी वैल्यू 100 रियाल होती है. इस तरह भारत का 1 रुपए कतर में 0.044 कतरी रियाल के बराबर होता है. अगर हम 3.64 कतरी रियाल को मिलाते हैं तो वो 1 डॉलर बन जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।