क्या आप जानते है AC में ‘Ton’ का मतलब? खरीदने से पहले जान लीजिए…

Meaning of ‘Ton’ in AC : सर्दियों का मौसम खत्म होने वाला है और इसके कुछ दिन बाद ही गर्मीका मौसम शुरू हो जाएगा। लेकिन धीरे-धीरे तेज गर्मी और भयंकर धूप से परेशान होकर लोग पंखे कूलर आदि चलाने लग जाएंगे। लेकिन मई-जून के महीने में पड़ने वाली गर्मी से राहत केवल एयर कंडीशनर की दिला सकता है। अब केवल ऑफिस या वर्क प्लेस में ही नहीं बल्कि अधिकतर घरों में भी लोग AC लगाने लगे है। लेकिन अगर आप भी नया AC खरीदने जा रहे है तो आज आपको बताने वाले है कि कितने टन का AC आपको लेना चाहिए?

आपको ये बात तो जरूर पता होगी कि जब भी AC खरीदने जाते है तो उसे टन (TON) के हिसाब से खरीदा जाता है। लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं होता है कि किस रूम के लिए कितने टन का एक खरीदना चाहिए। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

AC में Ton का मतलब

आपको बता दें कि किसी भी एयर कंडीशनर में उसका टन यह बताता है कि वह एक घंटे में रूम या फिर हॉल से कितनी हीट को रिमूव कर सकता है। यहां आपको यह जानना जरूरी है कि हीट को BTU (British Thermal Unit) के जरिए मेजरमेंट किया जाता है। अगर आप 1 टन का एसी लेते हैं तो यह एक घंटे में रूम से 12000 BTU गर्मी को रूम से निकालने की क्षमता रखता है।

इसी तरह अगर आप 1.5 टन का AC खरीदते है तो वह आपके कमरे या हॉल से 18000 BTU गर्मी को रिमूव करता है। इसी तरह 2 टन का AC 24000 BTU रिमूव करेगा।

किस रूम के लिए कौनसा AC सही?

आपको बता दें कि किसी भी कमरे के एक फुट के लिए 20BTU/hr की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब अगर कमरे की साइज 100-130 sqft है तो उसके लिए 1 टन का AC सही रहेगा। अगर कमरे का साइज 130-200 sqft है तो 1.5 टन का AC सही रहेगा। इसी तरह अगर कमरे का साइज 250-350 sqft है तो 2 टन का AC बिलकुल सही रहेगा।