बिहार सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज को खोलने का ये आदेश किया जारी, तैयारियां पूरी लेकिन जारी रहेगा ये काम

डेस्क : राज्य सरकार ने राज्य के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के ऑफिस खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। बिहार सरकार ने सभी विद्यालय और महाविद्यालय के कार्यालयों और कोषागों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि इस दौरान पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित रहेगें। सभी यूनिवर्सिटी को ऑनलाइन पढ़ाई करा कर अपने एकेडमिक कैलेंडर को अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने इसको लेकर सभी यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र भेज आदेश जारी किया है। अपने पत्र में उन्होनें कहा कि सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के ऑफिस खुले रहेगें। कार्यालयों के खुले रहने से कर्मचारियों के वेतन-भत्ते के भुगतान, कोर्ट संबंधित कार्य और अन्य जरूरी काम होते रहेगें।

बता दें कि बिहार सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज में अधिकारियों को नियमित तौर पर कार्यालय आने का निर्देश दिया है।यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में वर्ग क,ख के अधिकारी नियमित तौर पर हर रोज कार्यालय आयेगें। लेकिन वहीं सरकार ने अपने आदेश में कर्मचारियों को छूट भी दी है। वर्ग ग और संविदा पर नियुक्त कर्मचारी में से 33 फीसदी को हर रोज ऑफिस आना होगा। आसान शब्दों में कहे तो हर एक कर्मचारी तीन दिन में से एक दिन ऑफिस आयेगा बता दें कि बिहार सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेज पदाधिकारियों को कर्मचारी का रोस्टर तैयार करने को कहा है। शिक्षा विभाग ने यह भी हिदायत दी है कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का भी पालन होना जरूरी है।