Fresh Note : क्या आपको चाहिए नोटों की गड्डी, ये बैंक ग्राहकों को बुलाकर दे रही है नोट…..

Fresh Note : भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा समय-समय पर नोटों को लेकर कई तरह के फैसले लिए गए हैं। इसी के तहत साल 2016 में RBI द्वारा नोटबंदी का फैसला लिया गया था। इसके बाद नए नोटों का चालान शुरू किया गया था जिसमें ₹1000 के नोट को बंद करके ₹2000 में नोट शुरू किया गया था।

लेकिन अब इसे भी चलन से बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में नोटों को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। अब PNB बैंक ग्राहकों को बुलाकर खुद उन्हें नए नोट (Fresh Note) बांट रहा है। बैंक की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है।

मिल रहे है नए नोट

आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति के पास कटे-फटे और पुराने नोट है तो वह बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर नए नोट (Fresh Note) ले सकता है। PNB की किसी भी शाखा में आपको पुराने और कटे-फटे नोट बदलकर नए नोट या सिक्के दिए जाएंगे। कई बार लोगों को शादी या ऐसे ही किसी खास मौके पर नए नोट (Fresh Note) चाहिए होते हैं।

क्या है RBI का नियम?

लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के नियम के अनुसार अगर आपके पास कटे-फटे या पुराने नोट है तो आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर इन्हें आराम से बदलवा सकते हैं। अगर आपके पास भी कटे-फटे या पुराने नोट है तो आपको अपने बैंक में जाना जरूरी नहीं है, यह काम आप किसी भी बैंक में जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई बैंक या उसका कर्मचारी आपके पुराने नोट बदलने से मना करता है तो इसके खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा की नोट जितनी खराब होगी उसका मूल्य भी उतना ही कम दिया जाएगा।

ऑनलाइन भी ले सकते है नए नोट

वर्तमान में कई सारी ऐसी वेबसाइट है जो आपको नए और फ्रेश नोट (Fresh Note) दे रही हैं। Ebay.in पर 10 रुपए के 100 नए नोट आपको 1620 रुपये में दिए जा रहे है। इस प्रकार अगर आपको 200 रुपये के 100 नए नोट (Fresh Note) चाहिए तो आपको 25000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा ग्राहकों को शिपिंग चार्ज अलग से देना होगा।