PM Vidya Laxmi Yojana Registration Process : शिक्षा हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब..लेकिन कई बार आर्थिक कठिनाइयां होने के चलते गरीब लोगों के बच्चे अच्छी और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है.
आपको बता दें कि गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए केंद्र सरकार एक बेहद खास योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम “PM Vidya Laxmi Yojana” है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार सालाना 8 लाख रुपये या उससे कम आय वाले परिवार के छात्रों को 10 लाख का एजुकेशन लोन देगी.
बताते चलें कि इस स्कीम के तहत छात्रों को मिलने वाले लोन पर सरकार 3% की ब्याज सब्सिडी देगी. इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना का उद्देश्य देश के गरीब छात्रों के उच्च शिक्षा प्राप्त करते समय आने वाली आर्थिक कठिनाइयां को दूर करना है.
विद्या लक्ष्मी योजना का लाभ लेना बिल्कुल आसान है. आप आराम से आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर विजिट करके आसानी से स्कीम में आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 10वीं और 12वीं कक्षा में 50% नंबर से पास होना जरूरी है.