मजदूरों पर मेहरबान हुई मोदी सरकार : मंथली मिलेंगे 3000 रुपये, यहां से करें आवेदन..

सुमन सौरब
2 Min Read

PM Shram Yogi Mandhan Yojana : आप सभी जानते हैं कि भारत GDP के हिसाब से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. धीरे-धीरे भारत सरकार GDP को और मजबूत करने पर लगी हुई है. लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि भारत की गरीबी किसी से छुपा नहीं है. आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें एक वक्त का खान के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है.

इन्हीं गरीबों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा मुफ्त में अनाज भी दिया जा रहा है. हालांकि, अनाज के अलावा भी कई ऐसी योजनाएं है जो गरीबों को सीधा लाभ पहुंचा रही है. खासकर, श्रमिकों की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार एक बेहतरीन योजना की शुरआत की है. इस योजना का नाम “श्रम योगी मानधन योजना” है.

बता दे की इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के लिए की गई है.इस योजना के तहत श्रमिकों को 60 की उम्र के बाद मंथली 3 हजार रुपये की पेंशन हैं. इस योजना में 18-40 साल तक के श्रमिकआवेदन कर सकते हैं.

उदाहरण के रूप में अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना में आवेदन करते हैं तो आपको मंथली 55 रुपये का निवेश पूरे 60 की उम्र होने तक करना होगा. वहीं, अगर आप 40 साल की उम्र में आवेदन करते हैं तो आपको मंथली 200 रुपये का निवेश 60 की उम्र होने तक करना होगा.फिर 60 की उम्र के बाद आपको मंथली 3 हजार रुपये यानि सालाना 36 हजार की पेंशन मिलेगी.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।